Download App

पूर्णिया के 72 प्रतिशत से अधिक लोग हुए कोरोना से सुरक्षित

बिहार दूत न्यूज, पूर्णिया

गुरुवार को जिले में आयोजित एकदिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान में 94 हजार से अधिक लोगों ने सुरक्षा का टीका लगाया। अब जिले के लोग कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक हो रहे और सुरक्षा का टीका लगा रहे हैं। महाटीकाकरण में टीका लगाकर लोगों ने अपने तथा अपने परिवार को संक्रमण से सुरक्षित किया। जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा सभी प्रखंडों को विशेष रूप से टीकाकरण गतिविधियों में तेजी लाते हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका की दोनों डोज लगाने का निर्देश दिया है।

महाअभियान के आयोजन से टीका लगाना आसान :
टीकाकरण महाअभियान के दौरान टीका लगाने वाली आशा देवी ने बताया कि जिला में समय समय पर आयोजित टीकाकरण महाअभियान में टीका लगाना आसान हो जाता है। क्योंकि इस दौरान जिले में पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध होता है। पर्याप्त टीका के उपलब्ध होने के कारण जिले में बहुत से अलग अलग टीकाकरण केंद्र खोले जाते हैं जहां जाकर टीका लगाना आसान होता। इसके साथ ही टीकाकरण महाअभियान को लेकर ज्यादा प्रचार प्रसार भी किया जाता है जिससे सभी को महाअभियान की जानकारी मिलती है। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण महाअभियान चलाने से बहुत से लोग टीका लगा रहे हैं।

टीकाकरण महाअभियान में 94 हजार 366 लोगों ने लगाया टीका :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया कि गुरुवार को आयोजित टीकाकरण महाअभियान में पूर्व की भांति लोगों में बढ़चढ़ कर भाग लिया और सुरक्षा का टीका लगाया। गुरुवार को पूरे जिले में 94 हजार 366 लोगों द्वारा कोविड-19 टीका लगाया गया । जिसमें 49 हजार 254 लोगों द्वारा पहली डोज तथा 45 हजार 112 लोगों द्वारा दूसरी डोज का टीका लगाया गया। टीकाकरण महाअभियान में प्रखंड स्तर पर अमौर में 08 हजार 198, बैसा में 09 हजार 170, बायसी में 04 हजार 339, बनमनखी में 04 हजार 830, बी.कोठी में 11 हजार 420, भवानीपुर में 08 हजार 022, डगरूआ में 05 हजार 678, धमदाहा में 12 हजार 977, जलालगढ़ में 02 हजार 402, कसबा में 05 हजार 345, के.नगर में 08 हजार 318, पूर्णिया पूर्व (ग्रामीण) में 03 हजार 535, पूर्णिया पूर्व (शहरी) में 01 हजार 580, टाउन हॉल में 320, रुपौली में 04 हजार 987 तथा श्रीनगर में 03 हजार 245 लोगों द्वारा टीका लगाया गया।

जिले के 72 प्रतिशत से अधिक लोग हुए कोरोना से सुरक्षित :
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अबतक कुल 23 लाख 02 हजार 276 लोगों द्वारा टीका लगाया जा चुका है जिसमें 15 लाख 85 हजार 586 लोगों द्वारा पहला डोज तथा 07 लाख 16 हजार 690 लोगों द्वारा दोनों डोज का टीका लगाया गया है। जिले में अबतक 72.86 प्रतिशत लोगों द्वारा पहली डोज जबकि 45 प्रतिशत लोगों द्वारा दोनों डोज का टीका लगाया गया है।

टीका की दोनों डोज लगाना आवश्यक :
सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त टीका लगाया जा रहा है। पूर्ण सुरक्षा के लिए सभी को टीका की दो डोज लगायी जा रही है। दोनों ही डोज संक्रमण से सुरक्षा के लिए आवश्यक है। इसलिए सभी लोगों को सुरक्षा के टीका का दोनों डोज अपने तय समय पर जरूर लगाना चाहिए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »