Download App

पेड़-पौधे पर मालगुजारी रसीद कटाने वाले किसानों का हक : सुरेंद्र प्रसाद सिंह

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर मैं तिरहुत गंडक नहर परियोजना के ठेकेदारों द्वारा पेड़ – पौधे को काटकर ले जाने के खिलाफ मालगुजारी टैक्स एवं डाक लेने वाले किसानों को हक – अधिकार देने को लेकर सोमवार को फतेहपुर ठुठ्ठा बर के पास किसानों ने बैठक के बाद जमकर प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में अतिथि भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह समेत अन्य माले एवं किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । मनोज कुमार , लाला सिंह , संजीत कुमार , लक्ष्मण सिंह , सुलेखा कुमारी , सूर्यदेव सिंह , प्रेम कुमार वर्मा , सुरेश प्रसाद सिंह , राजू कुमार , भरत सिंह , रत्नेश कुमार , पिंकी देवी., अमृता कुमारी , इंदू देवी , अरुण कुमार पंडित , अजय कुमार पंडित आदि किसान मौजूद थे । मौके पर किसानों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार जबरदस्ती हजारों पेड़ – पौधे काटकर दलाल – माफिया, आरा मिल संचालक आदि के हाथों बेचा जा रहा है । जमीन मापी में किसानों को नहीं रखा जा रहा है । भूमि अधिग्रहण किया गया रकवा के अनुसार और मापी कर लिया जा रहा है नक्शा के अनुसार , जो गलत है ।कार्यस्थल पर योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया जा रहा है । किसानों के शक को दूर करने के लिए अधिग्रहण से संबंधित कोई कागजात भी नहीं दिखाया जा रहा है । किसान पंचायत को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विभाग जानबूझकर ठेकेदारों से किसानों को उलझा रही है । जो किसान अभी तक मालगुजारी रसीद कटाते रहे हैं , जो इस जमीन पर फसल , पेड़ , पौधे लगाते रहे हैं , कायदे से उन्हीं किसान का उक्त फसल , पेड़ , पौधे पर हक – अधिकार होना चाहिए । इसे लेकर 30 जनवरी को किसान महासभा के बैनर तले किसान महापंचायत बुलाने की घोषणा की गई । इसे जिले के कई नहर आंदोलन के अनुभवी नेता संबोधित करेंगे । वहीं किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि नहर का कार्य कायदे से एक किनारे से होना चाहिए जबकी इसे साजिश के तहत सरकारी राशि बंदरबांट के लिए मुजफ्फरपुर , पूसा आदि को छोड़कर ताजपुर के अंतिम छोड़ चकहैदर , फतेहपुर में मनमाने रूप से कार्य किया जा रहा है । उन्होंने उक्त मामले में न्यायालय के फैसला आने तक कार्य बंद करने की मांग की है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »