Download App

समस्तीपुर में नहीं मिल रहा यूरिया,  होगा आन्दोलन : ब्रह्मदेव

संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर में रुक कर हो रही बारिश रबी फसल जैसे गेहूं , मक्का, तोड़ी , तम्बाकू आदि फसलों के लिए वरदान साबित हो सकती थी लेकिन सरकार एवं प्रशासन के द्वारा किसान विरोधी रवैया के कारण इसका किसानों को कोई लाभ मिलता नजर आ रहा है । जब रबी की बुवाई चल रही थी , उस समय भी सरकार एवं प्रशासन के लापरवाही के कारण बाजार से डीएपी गायब था । किसानों द्वारा किसी तरह ऊंचे मूल्य पर डीएपी समेत अन्य फास्फेटिक खाद की व्यवस्था कर रबी फसल की बुवाई की । पोटाश जो हर फसल के लिए अमृत के समान है , किसान उसका नाम भी अब भूलने लगे हैं । अब बारिश के बाद यूरिया खाद की सबसे ज्यादा जरुरत है तो बाजार से यूरिया पूरी तरह गायब है । इस आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा ताजपुर के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने सरकार एवं प्रशासन के इस किसान विरोधी रवैया पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस डबल इंजन की सरकार किसानों को ससमय खाद तक उपलब्ध नहीं करवा रही है । अगर एक दो दिन के अन्दर किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा । उन्होंने अधिकाधिक खाद बाजार क्षेत्र में उपलब्ध कराने की मांग जिला कृषि पदाधिकारी से की है ताकि सभी किसानों को सुगमता से खाद मिल सके ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »