Download App

बाल यौन शोषण के खिलाफ जन अभियान की शुरुआत

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर : नोबेल शान्ति पुरस्कार प्राप्त माननीय कैलाश सत्यार्थी के प्रयास से गठित “कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउण्डेशन” नई दिल्ली और सामाजिक संगठन जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 15 फरवरी, 2022 से 08 मार्च, 2022 तक “न्याय के लिए बढ़ते क़दम” बाल यौन शोषण के खिलाफ जन अभियान की शुरुआत जिला बाल संरक्षण ईकाई समस्तीपुर के कार्यालय परिसर से बाल कल्याण समिति समस्तीपुर के अध्यक्ष नौशाद रज़ा और जिला बाल संरक्षण ईकाई समस्तीपुर की सहायक निदेशक अमृता प्रीतम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मौके पर नौशाद रज़ा साहब ने कहा कि बाल कल्याण समिति हमेशा बच्चों के त्वरित न्याय के लिए प्रयत्नशील रहा है और हम संबंधित विभाग से रेप पीड़िता को सभी वांछित योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करायेंगे । “न्याय के लिए बढ़ते क़दम” के इस लाॅन्चिग के मौके पर सहायक निदेशक अमृता प्रीतम नें कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउण्डेशन और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र का यह प्रयास समाज में एक मिशाल कायम करेगा । हम सब मिल कर बाल यौन शोषण मुक्त समाज का निर्माण करेंगे , जहाँ बच्चे खुशहाल बचपन का आनंद ले सकें । मौके पर उपस्थित पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति तेजपाल सिंह , जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू , चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डाॅ मिथिलेश कुमार , ज़िला बाल संरक्षण ईकाई के बाल संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार राय , विधि परिवीक्षा पदाधिकारी सरिता राय , वकील पंडित , चाइल्ड लाइन , समस्तीपुर कोलैब की समन्वयक आयशा खातून , टीम लीडर राम कुमार , चाइल्ड लाइन , समस्तीपुर सब सेंटर पटोरी के समन्वयक कौशल कुमार , आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा , अमलेश कुमार , निर्मला पाठक, अभिषेक किशोर , सोनेलाल ठाकुर , स्वर्णिम सामाजिक सेवा संस्थान के निदेशक सुधीर कुमार ने अपने – अपने संबोधन में जिला से बच्चों के सुरक्षा और संरक्षण के लिए हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प लिया । कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउण्डेशन की सपोर्ट पर्सन दीप्ति कुमारी नें न्याय के लिए बढ़ते क़दम के बारें में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इन 22 दिनों में 100 पीड़ित परिवार तक पहुँचना सुनिश्चित करेंगे । कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउण्डेशन के कंसल्टेंट सह जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर अभियान की सफलता के समन्वय में सहभागी बनने की अपील की । उन्होंने कहा कि जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अपने स्थापना काल से ही बच्चों के सुरक्षा और संरक्षण के लिए जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक और क़ानूनी सहायता मुहैया कराती आ रही है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »