Download App

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय दे रही है संरक्षण: बंदना सिंह..

संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के भैरोपट्टी (घटहो) की घटना को लेकर दलसिंहसराय थाना में दर्ज कांड संख्या 71/ 22 के आरोपी मो० रसगुल्ला मियां के बेटे मो० जामी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला संगठन ऐपवा से जुड़ी महिलाओं ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया है।
बुधवार को स्थानीय धरमपुर में महिलाओं ने अपने – अपने हाथों में आरोपी को बचाने की साजिश बंद करो, ब्लातकारी मो० जामी को गिरफ्तार करो आदि मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
मौके पर शहनाज़ खातून, ग़ज़ला परवीन, महजबीं, निगार फात्मा, शहनाज़ बेगम, इशरत खातून आदि उपस्थित थी । इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा है कि इस जघन्य बलात्कार कांड से जिला शर्मशार है । लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय संरक्षण दे रही है । यह सुशासन के जदयू-भाजपा के नीतीश सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है । श्रीमती सिंह ने कहा है कि यदि सरकार एवं प्रशासन में थोड़ी-सी भी नैतिकता बची है तो जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे अन्यथा महिला संगठन ऐपवा आंदोलन तेज करेगी ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »