Download App

समस्तीपुर: बच्चों के बीच होली के महत्व पर डाला प्रकाश..

संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर में आस वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में संचालित शिक्षा केंद्र हकीमाबाद में अध्ययन कर रहे बच्चों के साथ होली 2022 की शुरुआत आस वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सचिव मनीष कुमार ने किया।
होली मिलन समारोह कर स्कूल में अधययन कर रहे बच्चों को रंग , अबीर , पिचकारी , और चॉकलेट दे कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
उसके बाद बच्चों ने सभी आगत अतिथियों एवं शिक्षकों को ग़ुलाल लगा कर आशीर्वाद प्राप्त किया । आगत अतिथियों ने होली की शुरुआत गरीब जरूरतमंद बच्चों के बीच से करने की सोच को आस वेलफेयर सोसाइटी की बेहतरीन पहल बताया । होली पर्व को सद्भाव का पर्व बताते हुए बच्चों के बीच होली के महत्व पर प्रकाश डाला । बच्चों ने अतिथियों को कई कविताएं भी सुनाई।
इस अवसर पर बिहार एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू , रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला , क्वीकर मैथ्स क्लास के संचालक रविंद्र कुमार खत्री , रौशन कुमार , सुबोध कुमार , उज्जवल कुमार , अनुराग कुमार , राहुल कुमार, मोहित कुमार , अभिषेक कुमार , चन्दन कुमार , नीतू , ललन आदि ने बच्चों को संबोधित किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »