Download App

समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक ने जीविका द्वारा नीरा की गतिविधियों पर गहनता के साथ समीक्षा की

समस्तीपुर, बिहार दूत न्यूज।

समाहरणालय सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर हृदयकान्त की अध्यक्षता में नीरा पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी सहित जीविका के सभी बीपीएम एवं विषयगत प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने मद्य निषेध कानून में हुए संशोधन पर चर्चा करते हुए भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। पुलिस अधीक्षक ने जीविका द्वारा नीरा की गतिविधियों पर गहनता के साथ समीक्षा की। जीविका के डीपीएम गणेश पासवान ने बताया कि जिले के विभिन्न 201 पंचायतों में नीरा बिक्री केंद्र का संचालन किया जा रहा है। शेष पंचायतों में अतिशीघ्र नीरा बिक्री केंद्र की शुरुआत करने की योजना है। पुलिस अधीक्षक ने 15 दिनों में कार्यों की समीक्षा का निर्देश डीपीएम को दिया। वहीँ उत्पाद विभाग को जीविका को हर संभव सहयोग का निर्देश दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »