Download App

समस्तीपुर : प्रखण्ड-अंचल में भ्रष्टाचार बड़ी समस्या , तेज होगा संघर्ष : माले

संजय भारती , समस्तीपुर

 

समस्तीपुर जिला के ताजपुर में गुरुवार को एक बैठक आयोजित कर सरकारी महकमे में मनमानी , नगर – प्रखण्ड – अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ माले एवं जन संगठनों को मजबूत कर आंदोलन तेज करने का निर्णय बृहस्पतिवार को मोतीपुर के खैनी गोदाम पर भाकपा माले के प्रखण्ड स्तरीय बैठक में लिया गया । बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की । पर्यवेक्षण माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने किया । ब्रहमदेव प्रसाद सिंह , प्रभात रंजन गुप्ता , राजदेव प्रसाद सिंह , शंकर सिंह , बासुदेव राय , मो० अरशद कमाल बबलू , मो० एजाज़ , मुकेश कुमार गुप्ता , अर्जुन चौधरी , अनील कुमार सिंह , भुखलू साह , मुंशीलाल राय , रधिया देवी , सुनीता देवी , नीलम देवी , मो० नौशाद खां , संजीव राय , रजनी देवी समेत अन्य कई कार्यकर्ताओं ने बैठक में अपने – अपने विचार व्यक्त किया । खेग्रामस सदस्यता लक्ष्य 15 हजार , किसान महासभा का सदस्यता लक्ष्य 2 हजार पूरा करने का निर्णय समेत पुलिस मनमानी , नगर – प्रखण्ड – अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ किसान – मजदूरों को संगठित कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया । सभा को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि ताजपुर में पार्टी एवं जन संगठनों के विस्तार की आपार संभावना है । यहाँ कार्यकर्ताओं की लंबी फेहरिस्त भी है । हमें इसे और मजबूत कर विकास एवं सरकारी महकमों में कल्याणकारी योजनाओं में लूट , भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शंखनाद करना होगा । वहीं 22 अप्रैल को बहादुरनगर में पार्टी का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »