Download App

समस्तीपुर: विश्व बैंक के प्रतिनिधियों ने कृषि यंत्र की गतिविधियां व लाभ के बारे में ली जानकारी..

समस्तीपुर, बिहार दूत न्यूज।
विश्व बैंक के प्रतिनिधियों का एक दल देवराज बेहरा के नेतृत्व में सोमवार को जिले के सरायरंजन, पूसा एवं समस्तीपुर का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान दल सरायरंजन के कलश जीविका कृषि यंत्र बैंक का निरीक्षण किया। टीम ने सरायरंजन में जीविका दीदियों द्वारा संचालित कृषि यंत्र की गतिविधियां एवं लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी ली। विश्व बैंक के दल ने कृषि उद्यमी विनीत कुमार एवं दीदी की पौधशाला संचालिका किरण देवी से भी बातचीत की। टीम ने सदर अस्पताल स्थित दीदी की रसोई का भी निरीक्षण किया एवं उसकी व्यवस्था की तारीफ की। विश्व बैंक के दल ने श्रेष्ठ वूमेन प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक मण्डल के साथ बातचीत की एवं उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जाना। टीम द्वारा पूसा प्रखंड में कृषि उत्पादक समूह की दीदियों से बातचीत कर जीविका दीदियों द्वारा की जा रही कृषि गतिविधियां एवं पोषण बगीचा पर बातचीत की। इसके अलावे टीम द्वारा निमास्त्र, ब्रम्हास्त्र एवं वर्मी कम्पोस्ट उपयोग करने वाली दीदियों से भी बातचीत की। विश्व बैंक के दल में देवराज बेहरा के अलावे अनिल, डॉ. देवेश, अरविंद, प्रकाश, प्रत्युष, डीपीएम गणेश पासवान, एसडी मैनेजर मनोज रंजन, बीपीएम बैधनाथ साहू सहित बड़ी संख्या में जीविका की दीदियां, कैडर, जीविककर्मी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक का एक और दल अर्शिया एवं रमेश वी. के नेतृत्व में 11 मई को समस्तीपुर में गैर कृषि गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »