बिहार दूत न्यूज, मुजफ्फरपुर
बीपीएससी 66 वीं परीक्षा में वैश्य समाज के युवाओं ने भी परचम फहराया है। मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया कोठी निवासी महेश्वर वर्मा की पुत्री दीप्ति ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बीडीओ बनी है। दीप्ति के बीडीओ बनाने पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष है। वहीं बदरा प्रखंड के बड़गांव निवासी गंगा साह के पुत्र मनोज कुमार ने 293 वीं रैंक लेकर गांव, प्रखंड व जिला का नाम रोशन किया है। बता दें कि मनोज वर्तमान में ऑडिटर के पद पर यूपी में तैनात है।

जिले के दोनों प्रतिभाशाली युवाओं को संपूर्ण वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार जायसवाल ने बढ़ाई दी है। उन्होंने कहा कि दीप्ति और मनोज के बीपीएससी में चयन से वैश्य समाज का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा वैश्य समाज में प्रतिभा कि कमी नहीं है। बस जरूरत है सही रास्ता मिलने की।