Download App

मुख्यमंत्री ने महा टीकाकरण अभियान 2.0 का किया शुभारंभ

बिहार दूत न्यूज, पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कंकड़बाग स्थित पाटलीपुत्र स्पोर्टस कॉम्पेलक्स में महाटीकाकरण अभियान 2.0 का शुभारंभ किया। रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने 70 पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण भी किया।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया है। आज 30 लाख से ज्यादा लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग को आज के इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विशेष तौर पर बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के मौके पर इस अच्छे काम के द्वारा हमलोग उन्हें विशेष सम्मान दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड टीकाकरण की शुरुआत देश भर में 16 जनवरी 2021 को किया गया। प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण का काम प्रारंभ किया गया। 01 मार्च से द्वितीय चरण में 60 वर्ष या उससे ऊपर के लोगों तथा 45 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का तथा 1 अप्रैल से सभी 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण कार्य शुरु किया गया। 09 मई से सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया। शुरु में यह तय किया गया था कि 18 से 44 वर्ष लोगों के टीकाकरण के लिए राज्य सरकार को अपने खर्च पर टीके की व्यवस्था करनी होगी। हमलोगों ने इसका भी प्रबंध शुरु किया था लेकिन बाद में केंद्र सरकार ने निर्णय किया कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण भी मुफ्त करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिये केन्द्र को धन्यवाद देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए ‘6 माह 6 करोड़’ अभियान की शुरुआत 21 जून 2021 को की गयी।
उन्होंने कहा कि 16 सितंबर 2021 तक हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को टीकाकरण का 10 लाख 69 हजार 380 प्रथम डोज एवं 8 लाख 87 हजार 69 दूसरा डोज यानि कुल 19 लाख 66 हजार 459 टीका लगाया जा चुका है। 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के लोगों को 85 लाख 4 हजार 588 प्रथम डोज एवं 24 लाख 50 हजार 291 दूसरा डोज यानि कुल 1 करोड़ 9 लाख 54 हजार 859 टीका लगाया जा चुका है। 60 वर्ष एवं उससे ऊपर आयु वर्ग के लोगों को 64 लाख 68 हजार 35 प्रथम डोज एवं 23 लाख 17 हजार 853 दूसरा डोज यानि कुल 87 लाख 85 हजार 888 टीका लगाया जा चुका है। 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को 2 करोड़ 20 लाख 31 हजार 707 प्रथम डोज एवं 26 लाख 38 हजार 481 दूसरा डोज यानि कुल 2 करोड़ 46 लाख 70 हजार 188 टीका लगाया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि 16 सितंबर 2021 तक कुल 4 करोड़ 63 लाख 77 हजार 414 टीके लोगों को लगाए जा चुके हैं। हम प्रतिदिन एक-एक चीज की जानकारी लेते हैं और समुचित कार्य का निर्देश भी देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में बहुत हद तक टीकाकरण हो चुका है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बिहार में कोरोना का ग्राफ घट रहा है। कोरोना जॉच के लिये हमने दो लाख से ज्यादा का लक्ष्य रखा है। इस काम में स्वास्थ्य विभाग के लोग लगे हुये हैं। हम बड़ी आबादी होते हुए भी देश में कोरोना संक्रमितों के मामले में बहुत नीचे हैं। हमारे यहां प्रतिदिन एक्टिव मरीजों की संख्या बहुत कम है। हम काम में ज्यादा विश्वास करते हैं, प्रचार-प्रसार में नहीं।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण कोरोना से मुक्ति का कारगर उपाय है। हमें पूरा भरोसा है कि 6 माह में 6 करोड़ टीकाकारण का जो लक्ष्य रखा गया है, उससे ज्यादा टीकाकरण कराएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से हम सभी को सतर्क रहना है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी कोरोना जॉच एवं टीकाकरण की व्यवस्था करवाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर हमलोगों ने 30 लाख से अधिक टीककारण का लक्ष्य रखा है।

कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर 30 लाख से ज्यादा टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है, मैं स्वास्थ्य विभाग को इसके लिये विशेष तौर पर बधाई देता हूं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के काम तेजी से किये जा रहे हैं। टीकाकरण के प्रति लोगों को जागृत भी किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को सचेत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »