संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला में आये दिन पत्रकारों पर हमला होना आम होते जा रहा है । उसी कड़ी में मिली जानकारी के अनुसार मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग गांव में पत्रकार से लूटपाट के दौरान अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर चाकू से मारकर जख्मी कर दिया है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पत्रकार समाचार संकलन कर अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में पत्रकार पर बदमाशों ने हमला कर लेपटॉप , दो मोबाइल फोन , क्रेडिट कार्ड , एटीम , और रुपये छीन कर ले भागे । पत्रकार घायलावस्था में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा था जिसे एक ऑटो चालक ने अस्पताल में कराया भर्ती कराया । घायल पत्रकार की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी ज्योति कुमार सिंह उर्फ बाला जी के रूप में हुई है । घटना को लेकर भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह , ऐपवा नेत्री बंदना सिंह ने कहा है कि चौथा खंभा के सजग प्रहरी के साथ ऐसी घटना निंदनीय है । उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन घटना की जांच कर दोषियों पर त्वरित कारबाई करे अन्यथा भाकपा माले आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी । वहीं पत्रकार पर जानलेवा हमला की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला संगठन ऐपवा नेत्री बंदना कुमारी ने घटना के आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा है कि पत्रकार पर हमला के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने से पत्रकारों पर हमला बढ़ा है । ऐसे में निष्पक्ष पत्रकारिता संभव नहीं है । वहीं भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि चौथा खंभा के प्रहरी पर हमला निंदनीय है । उन्होंने बताया इससे पहले रोसड़ा के पत्रकार हरेराम चौधरी पर भी हमला हुआ था । हमलावर पर कारबाई करने के बजाय पुलिस हमलावर द्वारा दिया गया काउंटर एफआईआर दर्ज कर पत्रकार को ही प्रताड़ित कर रही है जो पुलिस की यह कारबाई निंदनीय है । उन्होंने जिला प्रशासन से मांग रखते हुए कहा कि पुलिस पत्रकार ज्योति कुमार सिंह , पत्रकार हरेराम चौधरी के हमलावर को गिरफ्तार कर जेल में बंद करे अन्यथा भाकपा माले आंदोलन करने को बाध्य होगी ।