संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड स्थित शम्स कॉम्प्लेक्स के मालिक सह प्रभात खबर अखबार के पूर्व ब्यूरो चीफ शालिन विचारधारा के मालिक मोहम्मद सिराजुद्दीन उर्फ आफताब आलम साहब की निधन शनिवार के रात्रि में हो गया । वे लम्बे समय से बिमार चल रहे थे । उनके निधन की खबर जैसे ही फैला कि पूरा समस्तीपुर जिला भर के बुद्धिजीवी एवं पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई , और लोग उनके अन्तिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचने लगे । समस्तीपुर के राजद नेता सह समाजसेवी ललन यादव ने आफताब आलम के निधन पर गहरी शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया । मौके पर अंतिम दर्शन करने वालों में प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख अभय कुमार सिंह , मोहन कुमार मंगलम् ,आर कौशलेन्द्र , कृष्ण कुमार , मुकेश कुमार , रमेश राय , गिरिजा नंदन शर्मा , तनवीर आलम तन्हा , संजय भारती , नीतेश कुमार , राजकुमार राय , उमेश कुमार मिश्रा , सुरेश कुमार , फिरोज आलम उर्फ झून्नू बाबा , संजीव नैपुरी , मन्टून कुमार राय , अविनाश राय , संजय कुमार , अमरदीप नारायण , ओम प्रकाश चुनचुन आदि पत्रकारों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट किया । वहीं समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , सरदार मंजीत सिंह , नवीन झा , नीरज कुमार , राजकुमार झा , रिजवान गुड्डू , कमल किशोर , आदि सैकड़ों बुद्धीजीवियों ने श्री आफताब आलम के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया ।