खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
शहर के संहौली स्थित धीरेंद्र सिंह टुडू के आवास पर बिहार किसान मंच की बैठक हुई। जहाँ किसानों ने एक स्वर से कहा कि जिला अधिकारी के सहयोग से जल निकासी के लिए हम किसानों ने ईटबा स्लूइस के आगे नहर खुदवाया उसे जल संसाधन विभाग के अभियंता ने ठीकेदार और मछुआ से पैसा लेकर स्लूइस के आगे बालू भरा बोरा से जल निकासी को बंद कर दिया।
किसानों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग के अभियंता का घेराव कर 23 दिसंबर को उग्र प्रदर्शन कर दोषी अभियंता पर कार्यवाई की मांग करेंगे।
जल जमाव की समस्या दहमा चौर, सैदपुर, ख़ारों धार से पैकाँत, मे किसान झुंझ रहे हैं चन्हां नदी, घाघरी नदी, दहमा के सूरज नगर से सोन्मांखी रोड तक बालू गाद शिल्ट होने से पानी का बहाव बंद हो गया है।
जिले में उर्वरक की कमी नहीं फिर भी उर्वरक का काला बाजारी में संलिप्त कृषि समन्वयक पर कोई कार्यवाई नहीं हुई है।
गैर मंजरुआ खास जमीन पर लगे रोक हटाने की मांग बैठक में किसानों ने उठाया है, रबी की खेती के लिए सिंचाई चरम पर है पर जिले में राजकीय नल कूप 181 मे मात्र 23 चालू है विभाग 81 चालू होने का दावा कर रहा है।
किसानों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हर खेत को बिजली नहीं पहुँचने से लागत पूंजी बढ़ता जा रहा है।
किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा कि जल संसाधन विभाग के के बी तटबंध के सोनमंखी बांध के सहायक अभियंता ने नदी का मिट्टी रात के अंधेरे में जेसीबी ट्रैक्टर से बेचवा रहा है जिससे नदी तटबंध से सतते जा रहा है।
किसानों का भूमि अधिग्रहण होने के उपरांत भी भुगतान जल संसाधन विभाग ने नहीं किया है अब आर पार की लड़ाई किसान लरेंगे।
वक्ताओं ने मिलर और पैक्स अध्यक्ष की मिली भगत से किसानों का धान खरीद नहीं हो रहा है पैक्स अध्यक्ष बिचोलिया से धान खरीद रहा किसी भी मिलर के यहाँ धान की कुटाई नहीं हो रहा है कागज पर धान खरीद हो रहा है।
जो किसान धान दे रहे हैं उनको समय पर भुगतान नहीं हो रहा है क्रय केंद्रों पर सी सी टी भी केमरा नहीं लगा है।
किसानों ने फैसला लिया है जल जमाव को लेकर 23 दिसंबर को दोषी अभियंता कर कार्यवाई के लिए कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग का घेराव करेगा।
5 दिसंबर को किसानों का शिष्टमंडल जिला अधिकारी खगड़िया को ज्ञापन सौपेगा।
बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार यादव ने की तथा बैठक में सर्व सूर्य नारायण वर्मा, पूर्व मुखिया सिकंदर शर्मा, अशोक कुमार यादव, नागेश्वर चौराशिया, ओम प्रकाश यादव, शशि यादव, बीरेंद्र यादव, श्याम देव सिंह, राजेश निराला, सिकंदर यादव, शदुल्ला, अर्जुन शर्मा, गंगा सागर पंडित, रवि चौराशिया, मिथलेश कुमार, मुकेश सिंह, अखिलेश यादव, पंकज चौधरी, मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।