Download App

समस्तीपुर : कल्याणपुर में बिहार राज्य अनुरक्षक संघ की हुई बैठक, लिया यह निर्णय ..

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के पुरूषोत्तमपुर में आदित्य कोचिंग पर बिहार राज्य अनुरक्षक संघ की बैठक कि गई जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र कुमार ठाकुर ने किया व संचालन रंजीत कुमार ने किया । मौके पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कुशवाहा बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समस्तीपुर मौजुद रहे । वहीं प्रवेक्षक दिपक कुमार सिंह जिला महासचिव बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समस्तीपुर मौजुद थे । बैठक में बताया गया कि कोबिरसिंहपुर चौक पर कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर विचार किया गया । बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को स्थाई किया जाय , नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को वेतन का भूगतान किया जाय , नल जल योजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाय , नल जल योजना के लाभुभोको से> 30रुपया प्रती माह की वसुली कराई जाय , अनुरक्षक का वेतन का भूगतान अनुरक्षक के प्रशनल (स्वय) बैंक खाता पर भूगतान कराई जाय । बैठक में वक्ताओं ने पत्रकार ज्योति कुमार उर्फ बाला जी पर मुसरीघरारी मे अपराधियो द्वारा हमला करने की घोर निन्दा की गई । बैठक में जय नारायण राय , तपेश्वर कुमार , शिवम कुमार , सत्य प्रकाश मनीष , उदय शंकर साह , भुषण राय , रामबाबू राय , मुन्ना कुमार , सुनील कुमार राय , बबलु कुमार , शंभु राय , मो. इसतेखार , मो. जाबिर हुसैन , पंकज कुमार , अनिल कुमार , महेश कुमार , अजीत कुमार , विकाश कुमार , प्रमोद पासवान , राम जी साह , गीता देवी , ललन कुमार , चन्द्र किशोर राय आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: