Download App

समस्तीपुर : सरायरंजन के महुली आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

 

जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र , समस्तीपुर और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सरायरंजन प्रखंड के दामोदरपुर महुली गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 158 पर माता समिति , बाल पंचायत के उभरे नेता तथा किशोरी पंचायत के सदस्यों के साथ बाल सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए बाल यौन शोषण , बाल विवाह , बाल मजदूरी तथा बाल तस्करी के रोकथाम विषयक विस्तार से चर्चा किया गया । मौके पर सुनिता देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनिला कुमारी व सहायिका सुलेखा देवी , युवा शक्ति के संजीव कुमार , जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की किरण कुमारी , वीभा कुमारी , बलराम चौरसिया , सुमन कुमारी , निशा कुमारी , अभय कुमार , शिवम् कुमार , खुशी रानी , दीपशिखा , मौसम कुमारी , खुशी कुमारी , रानी देवी , स्मिता देवी , हरिशंकर शर्मा नें अपनें विचार रखे । वहीं सपोर्ट पर्सन दीप्ति कुमारी नें पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: