संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर : ताजपुर नगर परिषद के महिला मुख्य पार्षद उम्मीदवार बंदना कुमारी के साथ एकजुटता प्रकट करने ताजपुर पहुंचे भाकपा माले के पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी का० धीरेंद्र झा । उन्होंने ताजपुर के अस्पताल चौक पर जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में नाला , बिजली , जलनिकासी , पेयजल , सफाई , कूड़ा उठाव , भूमि, वास-आवास आदि प्रमुख समस्या है । उन्होंने बताया कि नगर परिषद सीधे जनता से जुड़ी है । इस पर जनप्रतिनिधियों का प्रत्यक्ष नियंत्रण होना चाहिए । श्री झा ने कहा कि मतदाता जितना संघर्षशील , शिक्षित , सुयोग्य उम्मीदवार को जीताएगी उतना ही नगर परिषद क्षेत्र का विकास होगा । उन्होंने ताजपुर नगर परिषद के विकास हेतु मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की ।