संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय मे नगर विकास समिति द्वारा स्थापित नगर परिषद वार्ड 13 अवस्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर आज उनकी 66वीं पुण्यतिथि नगर विकास समिति के द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई।एवं उपस्थित लोगों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा फूल माला अगरबत्ती एवं मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कि गई । श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सूरेका एवं संचालन महासचिव हरीशचंद्र पोद्दार ने किये । मौके पर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह , अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार समीर , रामनारायण पासवान , समिति के उपाध्यक्ष सुनील कुमार बम बम , ओम प्रकाश चौधरी , डा0 रामचंद्र पोद्दार , जगन्नाथ प्रसाद , मनोज कुमार ठाकुर मानो , मोहम्द शमशाद , रंजन कुमार छोटू ,संतोष पाठक , लक्ष्मी राम , चन्दन राम ,मिथुन राम , रामनाथ राम , सूरज पंडित , काजल कुमारी ,प्रियंका कुमारी , राधिका कुमारी , माधवी कुमारी , संचित कुमार आदि सहित उपस्थित लोगो ने उनके बताये रास्ते पर चलने कि बात कहते हुए बाबा साहब अम्बेडकर जी के जीवनी पर प्रकाश डाला ।