Download App

बाबा साहब के सिद्धांतों को अपनाकर चलने से ही बहुजनों का सर्वांगीण विकास संभव:महेश्वर हजारी

बेगूसराय(साहेबपुर कमाल)।

Advertisement

डॉ.भीमराव अम्बेडकर बहुजन उत्थान समिति के तत्वावधान में पूर्व निर्धारित भारतीय संविधान निर्माता,बोधिसत्व, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण एवं 66 वीं महापरिनिर्वाण दिवस समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसका उद्घाटन बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने रीबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।जबकि डॉ.रामउदय शर्मा तथा गोपेश यादव ने संयुक्त रूप से मंच संचालन की भूमिका निभाई।आगत अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र,संविधान की पुस्तक और माला से किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए अपने उद्घाटन भाषण के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने बाबा साहब के प्रतिमा के निर्माण में आर्थिक रूप से सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं आयोजन समिति का भूरी भूरी प्रशंसा किया । उन्होंने कहा कि बाबा साहब महान तपस्वी थे जिन्होंने अपने आपको जातिवाद, धर्मांधता, छूआछूत, अंधविश्वास, गैर बराबरी और आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक पिछड़ेपन का दंश झेलते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त किया और भारत का संविधान रचा।जिस संविधान में सभी वर्गों को समानता का अधिकार दिया।आज जरूरत है कि बहुजन जागें और बाबा साहब के अधूरे सपने को साकार करने के लिए शिक्षा को प्राथमिकता दें।बाबा साहब के बताये मार्ग शिक्षित बनो,संगठित हो और संघर्ष करें को अपनाना होगा तथा समवेत रूप से संविधान की रक्षा के लिए, अपने हक अधिकार के लिए आगे आयें तभी बाबा साहब का सपना सकार हो सकता है।
सभा को मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक, स्थानीय विधायक सत्तानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव, बखरी के पूर्व विधायक उपेन्द्र पासवान, विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के प्रख्यात लेखक महेश बिक्रम सिंह, दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू नेता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,खगड़िया के पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव,चौहरमल महोत्सव मोकामा के राष्ट्रीय संयोजक अनामिका पासवान,अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद् के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बासूकी पासवान,वैशाली के राजकुमार पासवान, जदयू जिला अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद् रूदल राय, राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव एवं सुश्री मोनालिसा पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के तरक्की के लिए विज्ञान और बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है।
गरिमामयी उपस्तिथि में प्रखण्ड प्रमुख अनिता राय,जदयू के जिला अध्यक्ष रूदल राय,बीडीओ राजेश कुमार राजन,सीओ सतीश कुमार सिंह, बीपीआरओ सदानन्द वर्णवाल, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार थे।आयोजन में समिति के अमोल रजक,महेश्वर पासवान, लक्ष्मी नारायण दास,गिरीवर पासवान, विन्देश्वरी दास,रूप नारायण पासवान, नाथ सदा,मुकेश तांती, केदार पासवान, नन्देव कुमार दास,देव रजक,शिवेन्द्र पासवान, हरेराम पासवान, शशिभूषण पासवान, राजीव दास,इन्द्रदेव राम,उमेश मल्लिक, शीत,गौरव,संतोष चौधरी, सागर सदा,गुड्डू सदा,राम अकबाल, रतन पासवान एवं विजय दास आदि सदस्यगण उपस्थित थे।कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में बहुजन समाज के महिला-पुरूष देखे गये।
कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने में एस कमाल के बीडीओ राजेश कुमार राजन दण्डाधिकारी के रूप में तथा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार अपने पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ तैनात दिखे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: