संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर के बच्चों ने शुक्रवार को स्कूल के रास्ते मे मे आलू गद्दी से होने वाले जाम से निजात के लिए सड़को पर उतरे और प्रशासन से आलू गद्दी को बंद करने की मांग किया ।
स्कूल के निदेशक का कहना है की 9 वर्षो से स्कूल के रास्ते मे रेसीडेंसियल क्षेत्र मे आलू गद्दी खोलकर व्यापार करते है और बड़ी बड़ी ट्रक से आलू की लोडिंग अनलोडिंग स्कूल के वक्त मे करते हैं जिससे स्कूल आने जाने मे बच्चों को काफ़ी परेशानी होती है । उन्होंने कहा कि स्कूल के समय में एक बाईक का भी जाने लायक जगह नहीं बचता है । जिससे बच्चों से भड़ी स्कूल के गाड़ी भी फस जाता है वहां से पैदल जाना पड़ता है । स्कूल के निदेशक का कहना है स्कूल के वक्त मे आलू के ट्रक से लोडिंग अनलोडिंग न करें ताकि स्कूल मे आना जाना आसान हो सके इस मामले मे कई बार जिला अधिकारी को भी इस मामले से अवगत कराया गया लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं निकला ।
आज स्कूल के बच्चों के साथ स्कूल मे निदेशक ने सड़क जाम कर दिया और आलू मंडी बंद करो की नारा बच्चों ने दिया ।
इस मामले मे एस पी को सुचना दी गई तब एसपी के निर्देश पर थाना मौके पर पहुंची और इस मामले को मिल बैठकर बातचीत से समस्या का समाधान का अस्वासन दिया ।