Download App

हसनपुर विधानसभा में फोगिंग छिड़काव की व्यवस्था हो : सुभाषचंद्र यादव

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

 

समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों लोग मच्छर के प्रकोप से खासे परेशान हैं । इसको लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि एक ओर पूरे प्रदेश में डेंगू का खतरा चल रहा है । तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण हसनपुर क्षेत्रों में कहीं भी मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम के लिए कहीं भी वर्षों से फोगिंग छिड़काव की व्यवस्था नहीं किया गया है । उन्होंने कहा एक ओर बिहार सरकार कहते नहीं थकते हैं कि डेंगू को लेकर पूरे सूबे में डेंगू के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं । लेकिन हसनपुर क्षेत्र के धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है । सुभाषचंद्र यादव ने बिहार सरकार से कहा कि यदि आप स्वास्थ्य विभाग की हालात देखना चाहते हैं तो आप हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग का हालात देखिए कि आपका कथनी हसनपुर में कहाँ तक सच है । उन्होंने हसनपुर में व्यापक रूप से बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को रोकने हेतु स्वास्थ्य मंत्री से मांग किया कि हसनपुर क्षेत्र में अविलम्ब फोगिंग का छिड़काव हो , जिससे हसनपुर क्षेत्र के लोगों को मच्छरों के प्रकोप से राहत मिल सके ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: