Download App

हर मामले में बाबा साहब ने बेहतरीन संविधान दिया: ब्रजनंदन राम..

संजय भारती , समस्तीपुर

 

समस्तीपुर शहर से सटे विशनपुर गांव में रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 67वीं महापरिनिर्माण दिवस मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता माधोपुर दिघरुआ के मुखिया ब्रजनंदन राम ने की । मंच का संचालक बंदन सम्राट ने किया । इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया ब्रजनंदन राम ने कहा कि हर मामले में बाबा साहब ने बेहतरीन संविधान दिया है । इस मामले में वह भारत का नाम विश्व में रोशन किया है जो वह अनमोल है । देश उनका सदा आभारी रहेगा । आज उनके संविधान को खंडिट करने का प्रसास किया जा रहा है । जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा । संविधान की रक्षा के लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है । कार्यक्रम को मनोज कुमार राम , आनंद मल्लिक, डाॅ सूरज ,उपेंद्र राम, महेश कुमार, हेंमंत कुमार, रामप्रवेश राम, रुपेश चौधरी, भरत यादव, मो. अदनाल, राजेश कुमार यादव , हरिशचंद्र राम, सूर्यप्रकाश कुमार आदि ने संबोधित किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »