खगड़िया, बिहार दूत न्यूज। भूमिहार महिला समाज के द्वारा पटना के हज भवन स्लम में मेगा हेल्थ चेक अप कैम्प लगाया गया ।
जिसमें 221 लोगों का चेक अप किया गया । पटना के जाने माने डॉक्टर्स थे , डॉ. अलका पांडे , चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के गुप्ता , जेनरल फ़ीजीसीयन डॉ. अंजलि भारद्वाज , सीनियर फिजियोथेरेपीस्ट डॉ. रतनेश चौधरी , डेंटल डॉ. चेतना , डायटीशयन डॉ. विद्या , डॉ. रजनी , डॉ. नीतू कुमारी , डॉ. दीप्ति कुमारी , मेडीवर्सल की टीम , आँख के लिए डॉ. करण सेंटर फॉर साईट हॉस्पिटल , थायरोकेयर की टीम , वेट लॉस बैलेंस डायट , बी पी , ई सी जी , शुग़र का भी जाँच किया गया । इस अवसर पर भूमिहार महिला समाज की पूरी टीम शामिल थी । अस्मित भारद्वाज , सात्विक वात्सायन , श्रेयस , अनुष्का सिंह भी शामिल थी ।
बता दूँ कि भूमिहार महिला समाज के द्वारा इस तरह की सामाजिक कार्य समय समय पर किया जाता है ।
साथ ही समाज सेवी शीलभद्र हर्षवर्धन जी भी अपना भरपूर सहयोग योगदान इस पुनीत कार्य में लगाए.