Download App

समस्तीपुर : बैंक लूट मामले में अपराधी के अंडरग्राउंड होने से पहले पुलिस ने किया पाँच को गिरफ्तार..

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एरौत शाखा में सोमवार को बैंक खुलते ही अपराधियों ने धावा बोलकर बैंक से करीब 60 लाख से अधिक रुपए लूट कर भाग निकले । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अपराधि की संख्या पांच से छह था जो तीन अलग – अलग बाइक पर सवार होकर आए थे । बैंक लूटने के बाद भाग रहे बदमाशों में से एक को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर मुरादपुर के समीप पकड़ लिया । पकड़े गए बदमाश के पास से लूटे गए रुपए में से करीब 10 लाख रुपए व एक पिस्टल मिला है । लोगों ने पकड़े गए बदमाश को पोल से बांध कर जमकर पिटाई की । मिली जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन साढे दस बजे बैंक का एरौत शाखा खुलते ही पांच- छह की संख्या में अपराधी पहुंच गए । एक अपराधी बैंक के बाहर रहकर लोगों पर निगरानी रखें हुए था । जबकि पांच बदमाश बैंक के अंदर प्रवेश कर हथियार के बल पर मैनेजर व कैशियर को कब्जे में लेकर करीब 60 लाख रुपए से अधिक लूटकर भाग निकला । इस दौरान हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई , इस दौरान बैंक के बाहर व अंदर का बदमाश भागने लगा । लोगों ने बताया कि भाग रहे बदमाशों में से एक को स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़ कर मुरादपुर के पास पकड़ कर पोल में बांध दिया । बदमाश के पास लूट की राशि में में से करीब 10 लाख रुपए कार्टन व झोला से बरामद किया गया है और पांच बदमाश लूट की शेष राशि लेकर भागने में सफल रहे । उधर घटना की सूचना पर रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार , इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं । बताया गया है कि अभी लूट व बरामद की गई राशि का मिलान किया जा रहा है । जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितने राशि की लूट हुई है । इस मामले में समस्तीपुर पुलिस कप्तान हृदयकान्त ने बंधक बनाए अपराधी को पुलिस के कब्जे में करते हुए अपराधी से पुछताछ शुरू किया । जिसके बाद अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी करना शुरू किया और अपराधियों के अंडरग्राउंड होने से पहले लूट की रकम के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया । सभी बरामद रकम की गिनती की जा रही है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: