खगड़िया। शहर के विश्वनाथ मार्केट मील रोड खगड़िया में समदृष्टि न्यूरो सेंटर का शुभारंभ किया गया।
जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व नगर सभापति सह राजद नेता मनोहर कुमार यादव ने फीता काटकर किया।
इस दौरान न्यूरो सर्जन डॉ धनंजय कुमार ने पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खगड़िया वासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि अब मस्तिष्क, नस एवं रीढ़ के रोगी को बहुत दूर जाकर अनाप शनाप खर्च करना नही पड़ेगा। ऐसे मरीजों को खगड़िया में सहज ईलाज उपलब्ध होगा।
वहीं, न्यूरो सर्जन डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि समदृष्टि न्यूरो सेंटर में मरीजों को सुलभ ईलाज होगा। यहां पर वैसे मरीज जो बाहर साधारण तरीके के भी ईलाज में काफी रुपया खर्चा होता था, उसे कम खर्च में ईलाज होगा और बेहतर ईलाज होगा।
यहां पर हर मरीजों को बेहतर ईलाज हो। इस दिशा में काम होगा।
न्यूरो सर्जन डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि गरीब मरीजों को रियायत भी दिया जाएगा।
वहीं, डॉक्टर सुमन यादव ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर काफी लोग मौजूद थे।