संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के ताजपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रत्याशी बंदना कुमारी ने नगर परिषद क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता मालिक मौका दें, ताजपुर वासियों का सिर झुकने नहीं दूंगी । हर वर्गों से मशवरा लेकर उनके विकास , मान – सम्मान के लिए काम करूंगी । उन्होंने क्षेत्र के रहीमाबाद , कस्बे आहर आदि जगहों पर कहा कि सरकारी योजनाओं में किसी भी वर्ग को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा । निष्पक्ष भाव से विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को किया जाएगा । जनता के साथ हो रहे अन्याय लूट – भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जाएगा । बंदना कुमारी ने 18 दिसंबर को होने वाले नगर परिषद के मतदान में मुख्य पार्षद पद के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए कही कि आप लोग मुझे जनता के सेवा के लिए अपार मतों से विजयी बनावें । मौके पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह , प्रभात रंजन गुप्ता , संजीव राय , मो० एजाज , शंकर महतो , आसिफ होदा , मुंशीलाल राय , मोहम्मद शकील , मोहम्मद सज्जाद , मुकेश कुमार गुप्ता , जीतेंद्र सहनी , सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे ।