संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के मुक्तापुर रेलवे स्टेशन के समीप जय प्रकाश सोनू के आवास परिसर पर बिहार राज्य अनुरक्षक संघ कि बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता कमलेश कुमार ठाकुर , प्रखण्ड अध्यक्ष बिहार राज्य अनुरक्षक संघ वारिसनगर ने किया व संचालन सुजीत कुमार प्रखण्ड सचिव बिहार राज्य अनुरक्षक संघ वारिसनगर ने किया । मौके पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कुशवाहा बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समस्तीपुर उपस्थित थे । वहीं प्रवेक्षक विष्णुदेव महतो जिला सचिव बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समस्तीपुर मौजुद रहे ।
बैठक में अनुरक्षक संघ ने बिहार सरकार से निम्न मांगे की है :-
1 नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को स्थाई किया जाय ।
2 नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक का वेतन भूगतान किया जाय ।
3 नल जल योजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाय ।
4 नल जल योजना के लाभुभोकों से 30 रुपया प्रति माह की वसुली कराई जाय ।
5 नल जल योजना के अनुरक्षक का वेतन का भूगतान अनुरक्षक के स्वयं बैंक खाता पर भूगतान करवाई जाय ।
6 नल जल योजना के अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय ।
7 जिला में कार्यरत अनुरक्षक रीना देवी से छेड़खानी व मारपीट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाय ।
8 रीना देवी को नल जल योजना के पानी टंकी का चाभी दिलवाई जाय ।
बैठक मे संतोष कुमार , कामनी कुमारी , रौशन कुमार ठाकुर , शोभा देवी , मोहम्मद शबीर , ओंकारनाथ राय , ललिता देवी , जय प्रकाश सोनू , रवि शंकर कुमार आदि मौजूद रहे ।