Download App

खगड़िया नगर सभापति प्रत्याशी क्रान्ति देवी के नगर भ्रमण में लोगों ने भरी हुंकार

बिहार दूत न्यूज, खगड़िया ।

नगर परिषद चुनाव क्षेत्र में हर तरह के प्रत्याशी अपने अपने ढंग से चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

कुछ तो खुलकर लाखों लाख खर्च कर रहे हैं। वोटरों को लुभाने का भी अथक प्रयास किया जा रहा है। प्रत्याशियों की भीड़ में एक ऐसा नाम काफी चर्चित हो रहा है, वो हैं नगर सभपति प्रत्याशी क्रान्ति देवी। वैसे तो रहने वाली हैं आवास बोर्ड की मगर वर्षों से स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा कर रही हैं। पहली बार इनका क्षेत्र नगर परिषद में आया है। गरीब, दलित, मजदूर और महिलाओं के बीच अपने सादगी पूर्ण व्यवहार से काफ़ी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं। आज नगर सभापति प्रत्याशी क्रांति देवी ने आवास बोर्ड, चित्रगुप्त नगर, सन्हौली, बबुआगंज, मालगीदाम रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इसी क्रम में क्रान्ति देवी ने मीडिया से एक भेंट में कही मैं ताम झाम में नहीं, काम में विश्वास करती हूं। धन बल पर नहीं, जन बल पर विश्वास करती हूं। सेवक था,सेवक हूं और सेवक रहूंगी। जनता जनार्दन से मौका मिला तो नगर विकास में एक मिशाल कायम कर दिखाऊंगी। क्रान्ति देवी के संग नगर भ्रमण में दयानन्द चौधरी, संतोष कुमार के अलावा सैंकड़ों पुरुष व महिलाएं शामिल थी। इसका प्रभाव आम वोटरों पर कितना पड़ेगा वो तो आने वाला समय बताएगा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: