Download App

90 वर्षीय वृद्ध ने वोट डालकर लोकतंत्र में जताई आस्था

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के ताजपुर नगर परिषद के चुनाव में रविवार को मोतीपुर वार्ड संख्या-26 के शारिरिक रूप से लाचार 90 वर्षीय सहदेव प्रसाद सिंह “अमीन” जो न अकेले चल सकते, न खा – पी सकते लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर युवाओं के लिए एक मिशाल कायम किए । पूछे जाने पर बृद्ध के पुत्र मोतीपुर वार्ड -26 के निवासी किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके 90 वर्षीय पिताजी काफी बृद्ध के साथ पिछले एक सप्ताह से सख्त रूप से बीमार हैं ।

वे लकवा ग्रस्त के मरीज हैं । वे लोकतंत्र के महापर्व में वोट गिराने का रट लगाते हुए कल ही जबदस्ती समस्तीपुर के गंगाराम अस्पताल में इलाजरत रहते हुए भी से नाम कटा कर लौटे हैं और अपने जिद पर वोट गिराने आये हैं । उनके लोकतंत्र के महापर्व में वोट गिराने के इच्छा शक्ति को लेकर महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी ने कहा है कि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि एक सख्त रूप से बीमार इलाजरत बुढ़े व्यक्ति ने अपने बेटे – पोते के सहारे वोट गिराये । उन्होंने कहा कि इनसे वैसे लोगों को सीख लेना चाहिए जो वोट गिराने से परहेज करते हैं ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »