बिहार दूत न्यूज, पटना।
भारतीय पुलिस सेवा (1990 बैच )के चर्चित सख्त और अपराधियों के लिए काल माने जाने वाले आई पी एस आर एस भट्टी को बिहार पुलिस का नया D G P बनाया गया है।
राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। वर्तमान D G P एस के सिंघल 19 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे ।पंजाब के रहने वाले श्री भट्टी बिहार कैडर के आईपीएस है। पटना के एस पी (सिटी) भी रह चुके हैं। अपराधियों के लिए साक्षात यमदूत आर एस भट्टी ने कई कुख्यात अपराध कर्मियों को गंगा लाभ भी कराया है। सिवान में एस पी रहने के दरमियान माफिया डॉन और राजनेता स्वर्गीय शहाबुद्दीन को बड़े ही नाटकीय अंदाज में एक महिला सब इंस्पेक्टर गौरी के जरिए दिल्ली में गिरफ्तार कर हवाई जहाज से सिवान लाकर न्यायालय के सामने पेश किए जाने की कहानी के नायक आरएस भट्टी ही माने जाते हैं ।
आई पी एस श्री भट्टी इसके पूर्व सीमा सुरक्षा बल में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे।