संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र के सलहा चंदन गांव के पास करेह नदी में रविवार को नदी में तैरता एक शव मिला ।
शव की पहचान खगड़िया जिला के पसराहा गांव निवासी अमर सिंह की 14 वर्षीय पुत्री रुबी कुमारी के रूप में किया गया । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रुबी कुमारी बिथान प्रखण्ड के सलहा चंदन गांव में अपनी बहन के घर रहकर पढ़ाई करती थी , जो शनिवार को कपड़ा धोने के लिए गांव के पास करेह नदी घाट पर गई थी । उसके बाद से रूबी कुमारी लापता थी । परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन रुबी का कुछ अतापता नहीं चला । रविवार को शव पानी में तैरता देख लोगों की भीड़ जुट गई । जिसकी सूचना बिथान पुलिस दी गई । सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजकर मामले की तहकीकात में जुट गए ।