संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने हसनपुर विधानसभा के किसानों को खाद की किल्लत से हो रही परेशानी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हसनपुर में किसान को समय पर रबी फसल के लिए खाद नहीं मिलने को लेकर हाहाकार मचा हुआ है ।
वहीं किसानों को सुनने वाला कोई नहीं है । इस परिस्थिति में किसानों को दोहन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हसनपुर में किसान ब्लेकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं , किसानों को मनमाना किमत पर खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । उन्होंने इस सबका जबाबदेह प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को मानते हुए कहा कि यदि इमानदारी से प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी चाह लें तो कहीं भी किसानों को ब्लेकमेलिंग में खाद खरीदने को मजबूर होना नहीं पड़ेगा ।