Download App

पीड़ितों को न्याय दिलाने व जन समस्याओं का समाधान को लेकर संघर्ष को और तेज करेंगे:बंदना

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

समस्तीपुर जिला के ताजपुर नगर परिषद मुख्य पार्षद पद की उम्मीदवार बंदना कुमारी ने हार के जनादेश को स्वीकारते हुए क्षेत्र के विभिन्न चौक – चौराहे मसलन फलमंडी, ईमली चौक, गांधी चौक, बहादुरनगर, रहीमाबाद, भेरोखरा, कस्बे आहर, हरिशंकरपुर बघौनी आदि चौक- चौराहे पर मतदाताओं से मिलकर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा है कि हमारे लिए चुनाव भी जनान्दोलन जैसा था , मैं हार से सबक लेकर आगामी चुनाव में जीत में बदलूंगी । उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा करेंगी , इससे सबक लेंगी एवं पहले की भांति जनता के साथ उनके हर सुख – दुख में खड़ी रहेंगी । वहीं बंदना ने कहा कि वे पीड़ितों को न्याय दिलाने एवं जन समस्याओं का समाधान को लेकर संघर्ष को और तेज करेंगी । महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना कुमारी ने मतदाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि स्थानीय चुनाव में मतदाताओं की भूमिका अहम होती है । मतदाता मालिक का फैसला सर्वोपरि होता है मैं उनके जनादेश को स्वीकार करते हुए मैं अपनी हार कबूल करती हूं । बंदना कुमारी ने नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद , उपमुख्य पार्षद समेत सभी वार्ड पार्षदों को जीत की हार्दिक बधाई के साथ साथ शुभकामनाएं दिया है । मौके पर मोहम्मद एजाज , अर्जुन कुमार , सुरेन्द्र प्रसाद सिंह , मोहम्मद एकरामूल खान , मोहम्मद क्यूम , प्रभात रंजन गुप्ता , मोहम्मद शकील आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: