संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर नगर निकाय चुनाव को लेकर सामाजिक संगठन प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के मुख्य कार्यालय दूधपुरा समस्तीपुर में समाज सेवा से जुड़े युवाओं की विस्तारित बैठक आयोजित की गई । जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया नगर निकाय चुनाव में योग्य एवं शिक्षित उम्मीदवार को ही युवाओं का मत मिलना चाहिए ।
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने कहा पैसे और दारू पर वोट खरीदने वालों का युवा खुलकर विरोध करें । उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद के साथ मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद सभी पदों पर स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को जिताने का निर्णय लें । संजय कुमार बबलू ने कहा कि पहले चरण के हुए मतदान में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को जनता ने जिताने का काम किया है जिन्हें सभी जीते हुए प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं और द्वितीय चरण के मतदान में भी समाज सेवा से जुड़े लोगों को जिताने की अपील करते हुए युवा शक्ति को आगे आने की अपील किया । बैठक को युवा मंडल के सचिव कर्ण कुमार , दीपक कुमार , सिया शरण शर्मा , जेके यादव आदि कई लोगों ने संबोधित किया ।