Download App

खगड़िया: बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तृतीय स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन्न, एक अभ्यर्थी पर प्राथमिकी दर्ज..

बिहार दूत न्यूज, खगड़िया।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 को खगड़िया जिला अंतर्गत 10 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराया गया।


खगड़िया में मध्य विद्यालय हाजीपुर (उत्तर), परीक्षा केंद्र संख्या 2217 में द्वितीय पाली में एक अभ्यर्थी विवेकानंद, पिता रामलखन पासवान, क्रमांक 60435173 पर तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के प्रयुक्त टेस्ट बुकलेट को लेकर चले जाने की वजह से चित्रगुप्त नगर थाने में केंद्र अधीक्षक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
विदित हो कि परीक्षा की समाप्ति पर अभ्यर्थी को प्रयुक्त ओएमआर उत्तर पत्रक एवं टेस्ट बुकलेट भी वीक्षक के पास जमा कराना था एवं इसे केंद्राधीक्षक के माध्यम से बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना को गोपनीय परीक्षा सामग्रियों के साथ वापस किया जाना था। उक्त अभ्यर्थी द्वारा प्रयुक्त ओएमआर उत्तर पत्रक तो जमा कराया गया, किंतु टेस्ट बुकलेट जमा नहीं कराया गया, जिसकी वजह से उस पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: