संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखण्ड में मुख्यालय में 24 दिसम्बर को होने वाले सिघिंया व्यापार मंडल चुनाव को लेकर सिघिंया प्रशासन ने प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है ।
बताते चलें कि व्यापार मंडल का मतदान बैलेट पेपर के द्वारा किया जायेगा । जो सिघिंया प्रखण्ड मुख्यालय पर 24 दिसम्बर 2022 के दिन सुबह 07:00 बजे से शाम के 04:00 बजे तक 179 मतदाता कुल चार प्रत्याशियों में से किसी एक के भाग्य का फैसला मतदान डालकर करेंगे । चुनाव के दौरान उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए सिघिंया थाना अध्यक्ष कृष्ण कान्त मंडल दल बल के साथ एक्शन में हैं । कुल मिलाकर चुनाव में मतदाताओं को लेकर निर्भीक होकर मतदान करने के लिये सिघिंया प्रशासन कटिबद्ध है । प्रत्याशी भी मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए एड़ी चोटी एक किये हुए हैंं । मतदाता मौन व्रत धारण किये हुए हैं । जिससे प्रत्याशियों का धड़कन तेज है चुनाव जितने नजदीक आते जा रहा है उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए मैदान में डटकर दिन रात एक कर मेहनत कर रहे हैं । फलत: ऊँट किस करवट बैठता है यह तो चुनाव परिणाम आने पर ही पता चलेगा ।