खगड़िया, बिहार दूत न्यूज। नॉर्थ सिक्किम के जेमा में सेना के ट्रक के खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत पर देश मर्माहत हैं।
इस घटना में खगड़िया के लाल भी शाहिद हो गए हैं।
शहीद हुए जवान JCO चंदन कुमार मिश्र पिता डॉ दिनेश मिश्रा का घर परबत्ता प्रखंड के दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव पंचखुट्टी है।