बिहार दूत न्यूज, हाजीपुर।
वैशाली की धरती विश्व में अब शांति की धरती के बजाए अपराधियों की धरती कही जाएगी।बेखौफ अपराधियों का तांडव आए दिन हो रहा है।वह भी जिला मुख्यालय के आस पास के क्षेत्र में।दिलचस्प बात यह है कि अपराधी घटना के बाद फरार भी हो जाते हैं।जबकि आए दिन आप सभी देखते होंगे कि चौक चौराहा के अलावा पुलिस वाले सड़क पर घूमते भी रहते हैं।कहीं कहीं तो पुलिस की गाड़ी सघन मोटरसाईकिल जांच में व्यस्त दिखती है।बावजूद इसके अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।घटना एक बार फिर पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े करती है।हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के हरौली में राज श्री ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार सोनी को बेखौफ अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया।इतना ही नहीं दुकानदार से एक लाख नगद व सोना भी लूट ले गए।घटना के बाद व्यवसायी को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया।जहां इलाज जारी है।इस घटना से पहले भी कई स्वर्ण व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर आ चुके हैं।कुछ घायल होकर रह गए तो कुछ जिंदगी से जंग हार गए।इनके अलावे भी आम लोग भी अपराधियों के निशाने पर होते हैं।मगर सुशासन की चुस्त प्रशासन अपराधियों के हौसले के सामने सुस्त है।वैशाली की जनता भगवान भरोसे है।