संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के सिघिंया प्रखण्ड मुख्यालय पर शनिवार को सिघिया व्यापार मण्डल के चुनाव में मतदान के उपरांत अतुल कुमार सिंह निर्वाचित किये गए ।
मतदान के उपरांत मतगणना में कुल 119 मत गिरें जिसमें अतुल कुमार सिंह को 76 मत मिले तो पूर्व मुखिया विजय कुमार सिंह को 27 मत प्राप्त हुआ वहीं सुशील कुमार सिंह को 03 मत मिले । शेष 13 मत रद्द घोषित किया गया । सिघिंया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तीधर ने अतुल कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा । मौके पर निर्वाचन में लगे प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।