Download App

फर्स्ट रनरअप का ताज रौशन ने किया अपने नाम, जानिए ..

संजय भारती , समस्तीपुर

Advertisement

समस्तीपुर जिला के रौशन ने किया समस्तीपुर का नाम ऊंचा, मिस्टर , मिस एवं मिसेज परफेक्ट बिहार सीजन 6 का आयोजन राजधानी पटना में किया गया ।

इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन डायनेमिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया । इसमे टेलीविजन की मशहुर अभिनेत्री रिया किशन चंदानी जज थी । बताते चलें कि समस्तीपुर के ग्राम पंचायत चाँदचौर मथुरापुर निवासी रामानंद चौधरी के छोटे पुत्र रौशन कुमार चौधरी ने मिस्टर परफेक्ट बिहार के फस्ट रनरअप का ताज अपने नाम करने में कामयाब रहे । रौशन अपने कामयाबी को लेकर बताया कि प्राथमिक शिक्षा अपने गांव कन्या मध्य विद्यालय चांदचोर मथुरापुर से करने के बाद दशमी सर्वोदय उच्च विद्यालय चांदचोर मथुरापुर से की । जबकि इंटर की पढ़ाई छत्रधारी इंटर कॉलेज दलसिंहसराय से की तो वहीं स्नातक आर बी कॉलेज दलसिंहसराय से किया । उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए पटना चले आये । जहां उन्होंने अपने परिवार को बिना बताये एक्टिंग मे अपनी रुचि दिखाई और फिर धीरे धीरे मशहूर होने लगे । जिससे उन्हे छोटे-छोटे काम मिलने गए । उन्होने बताया कि पंजाबी वेबसीरीज और अपकमींग मुवी ऐनिमल मे भी काम किया है और अब इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनना है । रौशन की सफलता के लिए समस्तीपुर वासी ने उज्जवल भविष्य के लिए कामना की ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: