संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला भर में 28 दिसम्बर को होने वाले द्वितीय चरण के नगर निकाय चुनाव का सोर सोमवार को थम गया । चुनाव प्रचार के शोर थमने के बाद अब प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए करेंगें काना फुशी ।
द्वितीय चरण का मतदान बुधवार को होगा । मतदान कर्मी अपने अपने मतदान केंद्र की ओर प्रस्थान करने को तैयार दिखे । जिला भर के चुनाव होने वाले नगर निकाय क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा फ्लेग मार्च किया गया । मतदान में किसी भी प्रकार का दखल नही हो इसके लिए लिये जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा का चाक चौबंद वयवस्था किया गया है । हर बूथ पर सस्त्रबल लगाया गया है ।मतदान कर्मी को किसी प्रत्याशी से किसी प्रकार का मेल जोल नहीं रखने की हिदायत है । दूसरी ओर मतदान का समय नजदीक आते ही प्रत्यासियो की धड़कन तेज हो गया है । उम्मीदवार चुनाव जीतने को लेकर मतदाता से मतदान अपने पक्ष में करने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे हैं । अब ऊंट किस करबट बैंठता है यह तो भविष्य के गर्भ में है । जो परिणाम सामने आने पर ही खुलेगा । उघर हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव नगर निकाय चुनाव को लेकर समस्तीपुर जिला भर के नगर मतदाताओं से अपील किया कि आपलोग चुनाव में अपने अपने नगर के विकास के लिए स्वच्छ एवं विकास को गति देने वाले उम्मीदवार का चयन कर शान्ति प्रिय माहौल में मतदान कर अपने लोकतंत्र की रक्षा करें ।