संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बाजार स्धित जोगी साह फल गद्दी के डकैती का उद्दभेदन भी नहीं हो पाया कि हसनपुर बाजार स्थित मछुआ पट्टी रोड माकेर्ट में रात्रि हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख बुलु दास के श्री नारायण दास ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात बदमाशों ने ज्वेलरी के दुकान के पीछे दरवाजे तोड़कर दुकान के अंदर में रखे दो तिजोरी को काटकर लाखों रुपए के जेवरात लूटकर चलते बने।
घटना के सम्बंध में श्री नारायण दास ज्वेलर्स के दुकानदार बुलु दास बताते हैं कि नित्य दिन के भांति वे सोमवार को शाम के सात बजे दुकान बन्द कर घर चले गए । मंगलवार की सुबह जब वे दुकान खोला तो पाया कि दुकान की दोनों तिजोरी टूटा पड़ा हुआ था और तिजोरी में रखा जेवर गायब था । बुलु दास ने बताया कि तिजोरी में 250 ग्राम सोना का जेवर व 15 किलो चांदी का जेवर एवं दो लाख रुपये के बंधक का जेवर एवं जरूरी कागजात अपराधियों ने डकैती कर ले गए । सूचना पर पहुंचे हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने घटना स्थल का निरीक्षण कर डॉग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाया । डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल का निरीक्षण किया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया । रोसड़ा अनुमंडल एसडीपीओ शिवम् कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया और अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया । घटना को लेकर हसनपुर व्यावसायिक संघ में काफी आक्रोश है । व्यवसायियों ने उच्च पदाधिकारियों से मांग किया है कि हसनपुर में पुलिसिंग के रवैये में सुधार करवाते हुए आये दिन हसनपुर में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल कर व्यवसायियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाय , अन्यथा हसनपुर व्यवसायिक संघ आन्दोलन करने के लिए मजबूर हो जायेगा ।