Download App

खगड़िया: प्रखंड स्तरीय खेल- कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन..

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

Advertisement

नेहरू युवा केंद्र खगड़िया द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल -कूद प्रतियोगिता संसारपुर खगड़िया मैदान मे समापन कार्यक्रम व खेल- कूद प्रतियोगिता किया गया।
दूसरे दिन के समापन कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गुलशन कुमार, धन्यवाद ज्ञापन रवि कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में अतिथि एवीभीपी प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी, लेखा व कार्यक्रम सहायक बी एल यादव, पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर पाण्डव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रितेश सिंह, चंदन कुमार, सीनियर पूर्व खिलाडी निरंजन राय, राकेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय भोलीबॉल उछाल कर किया।
मौके पर भरत सिंह जोशी ने कहा देश के अंदर रहकर खेल जगत में पहचान बनाना व देश के लिए खेल कर देश का नाम रौशन करना देश के प्रति देशभक्ति की मिशाल कहलाती है।
बी एल यादव ने कहा युवाओं के बीच खेल न केवल मनोरंजन का काम करती है बल्कि मानसिक व शारीरिक विकास भी होती है जिसके लिए एन वाई के ग्रामीण युवाओं को प्रोत्साहित करती रहती है।
पाण्डव कुमार ने कहा जिस प्रकार देश के विकास में किसान , व्यवसायिक , कलाकार व सैनिक योगदान देते है ठीक उसी प्रकार खिलाड़ी भी जब देश के लिए खेलती है तो देश का नाम पूरे विश्व में रौशन व गौरवान्वित करते है।
रितेश कुमार ने कहा खेल जगत में खेल के साथ साथ हमे आपसी प्रेम की भावना विकसित होती है विकट परिस्थितियों में ग्रामीण विकास में खिलाड़ियों व युवाओं की अहम भूमिका रहती है।
भोलीबॉल मैच मे प्रथम मैच रहीमपुर व खगड़िया के बीच हुआ जिसमे खगड़िया टीम विजय हुए।
दूसरा मैच संसारपुर व सन्हौली के बिच खेला गया। जिसमे सन्हौली टीम विजय हुए वही फाइनल मैच खगड़िया व सन्हौली टीम के बिच खेला गया जिसमे सन्हौली टीम विजय हुए।
मौके पर अरमान कुमार, किशन कुमार, ऋतुराज कुमार, अमन कुमार, राजा, सुमित, आदित्य ,सत्यम, राणा कुमार, आशीष, हेमांशु, रजनीश, गुलशन, अंकित आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: