संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार नगर पालिका चुनाव 2022 के द्वितीय चरण का मतदान समस्तीपुर जिला अंतर्गत नगर निगम समस्तीपुर , नगर पंचायत सिंघिया एवं मुसरीघरारी में 28 दिसम्बर को प्रातः 7:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक ईवीएम के माध्यम से होना है ।
उक्त मतदान को निष्पक्ष , शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने , प्राप्त परिवाद व प्रतिवेदन का संधारण करने हेतु समाहरणालय स्थित एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा की गई है । जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी संजीव कुमार अनु .पी जी आर ओ , नोडल पदाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी , उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार , आई. टी .मैनेजर आशुतोष कुमार , मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार , मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव , अनुपम कुमार सिंह , कपिलेश्वर प्रसाद सिंह के साथ कर्मियों के द्वारा तीन पालियों में आज प्रातः 06 बजे से 29 दिसंबर को प्रातः 6:00 बजे तक कार्य संपादित होना है । इस कार्य हेतु डी.आई.ओ.आशुतोष नंदन सिंह से प्राप्त टेबुलवार मास्टर सीट व अन्य डाटा के आधार पर सेक्टर पदाधिकारी,पी.सी.सी.पी.,पी.ओ. व अन्य मतदान पदाधिकारी से संपर्क कर आवश्यक जानकारी ली जानी है । सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्नि शामक वाहन , बज्र वाहन एवं अश्रुदता एवम् अन्य वाहन को सुरक्षित रखा गया है । मतदान केंद्र पर आने वाली समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई है । रिजर्व ईवीएम सुरक्षित रखने हेतु ईवीएम क्लस्टर बनाया गया है जहां से तुरंत सेक्टर ऑफिसर द्वारा ईवीएम प्राप्त कर शीघ्र बदलने में सुगमता हो पाएगी । जिला नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक नगर निकाय निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान केंद्र के अनुसार टेलीफोन की व्यवस्था की गई है जिसका विवरण निम्न है । नगर निगम वार्ड संख्या 1 से 15 तक 06274 – 221130 ,.वार्ड संख्या 16 से 31 के लिए 06274 – 221131 , वार्ड संख्या 32 से 47 के लिए 06274 – 221132 , नगर पंचायत मुसरीघरारी के लिए 06274 – 221134 एवम् नगर पंचायत सिंघिया के लिए 06274 – 221135 है । इसी तरह संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । जिससे समस्याओं का त्वरित हो सकेगा ।