संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के खानपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 8 में बही विकास की गंगा,वर्षा का जल निकालने के नाम पर अच्छे खासे मजबूत ढलवा सड़क को तोड़कर घटिया नाला निर्माण फिर सड़क ढलाई , कुल मिलाकर सरकारी धन का दुरुपयोग एवं बंदरबांट की योजना का शुभारंभ वह भी 12:00 बजे रात में l
मतलब दाल में काला नहीं , पुरा का पुरा दाल हीं काला है । ये आरोप समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र की उतरी पंचायत के वार्ड संख्या आठ की जनता का है । उन लोगों का कहना है कि आए दिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा वहां के प्रशासनिक पदाधिकारियों को अंधेरे में रख पंचायत सचिव कैलाश बैठा के मेल में योजनाओं की लूट हो रही है । जहां विगत पंचवर्षीय में कई लाखों रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन अब पुनः मुखिया के द्वारा उस पीसीसी सड़क को वो भी रात्रि के करीब 12 बजे तोड़ने का कार्य किया जा रहा था जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया और सड़क तोड़ने पर रोक लगा दिया । लोगों कहना है कि अगर नाला निर्माण ही कराना था तो सड़क निर्माण से पूर्व क्यों नहीं कराया गया । जहां आज एक ही सड़कों पर सरकार की लाखों-लाख रुपए नाला निर्माण व सड़क निर्माण के नाम पर सरकार के पैसे का दुरुपयोग व राजस्व की हानि हो रही है । इसको लेकर लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से योजनाओं की जांच कर अविलंब रुकवाने का मांग किया है एवं योजनाओं पर निकासी की गई राशि की वापसी का भी मांग किया जा रहा है ।