संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 47 वार्डो में शांतिपूर्ण ढंग मेयर , उप मेयर एवं वार्ड पार्षद का चुनाव संपन्न हो गया ।
मतदान प्रातः 7:00 बजे से सुरु होना था परन्तु कुछ बूथों पर तकनिकी कारणों से 8:00 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई । वही अचानक ठंढ बढ़ जाने के कारण दिन के 11 बजे तक मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं की संख्या कम देखी गई । 11 बजे दिन के बाद मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं का भीड़ उमरने लगा । इसमें महिला मतदाताओ मे काफ़ी उत्साह देखा गया । मतदान केन्द्रो पर पुरुषो के अपेक्षा महिलाओ की लम्बी कतारे देखने को मिला वही मतदाओ से पत्रकारों द्वारा उम्मीदवारों के सम्बन्ध मे पूछे जाने पर उम्मीदवारों के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की । हर मतदान केन्द्रो के बाहर उम्मीदवार के समर्थक मतदाओ को अपने उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान करने के पक्ष मे लगे थे । मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं से पूछे गए सवालों के आधार पर सभी उम्मीदवार की प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई है । वैसे सभी उम्मीदवार जीत के प्रति आस्वस्त दिख रहे हैं । वहीं समस्तीपुर नगर निगम के चुनाव मे मेयर पद पर त्रिकोनीय संघर्ष बताया गया है । समस्तीपुर नव निर्मित नगर निगम के 47 वार्डो से मेयर पद के लिए 15 प्रत्यासी अपने भाग्य आजमा रहे हैं । जिनमें तीन के बीच त्रिकोनीय संघर्ष की बात कही जा रही है । जिनमें अनीता राम , संध्या हजारी एवं सुनीता देवी के बीच संघर्ष का मुकाबला कहा जा रहा है । बताते चलें कि संध्या हजारी बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी हैं तो अनीता राम इससे पूर्व 2 बार समस्तीपुर नगर की चेयरमेन रह चुकी है । वहीं सुनीता देवी युवा समाज सेवी नेता अंतु ईश्वर , सन्नी यादव के दम पर अपनी जीत सुनिश्चित मान रही है । अब 30 दिसम्बर को देखना है कि ऊंट किस करवट बैठता है कि किनके सिर पर ताज होगा ये तो अभी भविष्य के गर्भ में है ।