संजय भारती , समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र में हसनपुर बाजार के मछुआ पट्टी रोड में श्री नारायण दास ज्वेलरी दुकान में मंगलवार की बीती रात हुए चोरी में पुलिस को अहम सुराग मिले ।
बताया जाता है कि बुधवार को हसनपुर थाना क्षेत्र के सकरपुरा रोड में स्थित कुरूकुंज स्कूल के पीछे खेत के बगल से पशु की चारा लेने जा रही महिला की टोली का नजर खेत में पड़े हुए बिखरे समान व कागजात पड़े । जिसको लेकर महिलाओं की टोली आपस में कानाफूसी करने लगी । धीरे धीरे कानाफूसी की बात श्री नारायण दास ज्वेलर्स के मालिक पूर्व प्रमुख बुलु दास के कानों तक पहुंचा । जिन्होंने इसकी सूचना हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती को दिया । सूचना पाते ही हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती दलबल के साथ खेत में बिखरे पड़े समान की ओर निकल पड़े । मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बिखरे पड़े समान का मुयायना किया तो अष्टधातु के कुछ समान के साथ कागजात मिले । जिसको लेकर थानाध्यक्ष निशा भारती हर बिन्दु पर अनुसंधान कर रहे हैं । थानाध्यक्ष ने कहा अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा ।