Download App

छह से हुए साठ, करेंगे 31दिसम्बर को श्री श्याम महोत्सव का 31 वां महोत्सव : राजेश केडिया

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

आज से 31 वर्ष पूर्व मारवाड़ी समाज के एक सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेश कुमार केडिया उर्फ रघु केडिया ने अपने छः यार (संजय कुमार अग्रवाल, संजय सुलतानियां, सज्जन बजाज, माधव भीमसरिया, श्याम बजाज तथा राजेश कुमार केडिया उर्फ रघु केडिया) संग श्याम बजाज के नेतृत्व में “श्री श्याम मित्र मंडल” की स्थापना की थी, जो अपना 31 वां वार्षिकोत्सव आगामी 31 दिसम्बर को बड़े धूम धाम से स्थानीय श्री राम दुलारी कथा भवन में मनाएगा।

निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार हेमा और मंजीत ड्रोलिया मुख्य यजमान के निवास स्थान जीवन श्री होटल के निकट से दिन में निशान यात्रा निकलेगी। इसके अलावा महाप्रसाद, भंडारा, सवामनी छप्पन भोग एवं नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया जायेगा। संस्थापक रघु केडिया ने मीडिया से कहा 31वें वार्षिक महोत्सव का विशेष आकर्षण होगा कलकत्ता (प. बंगाल) के चर्चित व विख्यात गायक कलाकारों में रिया शर्मा और उमाकांत सोनी द्वारा प्रस्तुत भजन एवं कीर्तन आदि। आगे उन्होंने कहा श्री श्याम मित्र मंडल, खगड़िया के वर्तमान पदाधिकारियों में राजकुमार अग्रवाल (संयोजक), सज्जन बजाज (अध्यक्ष), सीताराम बजाज (सचिव) तथा पवन गुजरवासिया (कोषाध्यक्ष) कार्यक्रम की सफलता को लेकर काफ़ी सक्रिय हैं। संस्थापक राजेश कुमार केडिया उर्फ रघु केडिया ने कहा ” हम हक से कहते हैं श्याम हमारा है “। सदस्यों की संख्या के बारे में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा 1991 ईo में स्थापित इस संस्था में सदस्यों की संख्या 60 सभी पुरुष हैं। महिला सदस्य नहीं हैं पर महिलाओं का पूर्ण सहयोग हमें पूर्व से मिलता आ रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »