संजय भारती , समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड के दुधपुरा पंचायत के खरैहिया गांव के एक घर में आग लगने से मवेशी सहित दो महिला झुलसी ।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि खरैहिया गांव के वार्ड संख्या 13 के निवासी अनिल पासवान के घर में अहले सुबह घुरा के चिन्गारी से आग लग गई । जिसमें घर में रखे पच्चास हजार नकदी रुपये एवं जेवरात जलकर राख हो गया । घर के दरवाजे में बंधा दो गाय बुरी तरह झुलस गया । वहीं घर में सोयी दो महिला भी बुरी तरह झुलस गई है । जिसमें एक की हालत चिंताजनक है तो दूसरी का इलाज जारी है । सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन से दुधपुरा पंचायत के मुखिया कैलाश महतों , पूर्व मुखिया अमित कुमार ठाकुर , सरपंच रणबीर दास आदि लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए मुवावजा की मांग की है । घटना को लेकर गांव में सन्नाटा छाया हुआ है ।