Download App

कांग्रेस कार्यालय में सदर विधायक ने समारोह आयोजित कर किया जदयू पदाधिकारियों का सम्मान

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

शहर के नगर परिषद् रोड स्थित जिला काँग्रेस कार्यालय में गुरूवार को सदर विधायक छत्रपति यादव ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह आयोजित कर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल समेत जदयू के दर्जनों पदाधिकारियों का अंग वस्त्र व माला पहनाकर भव्य स्वागत व सम्मान किया।


अपने अध्यक्षीय संबोधन में गुड्डू पासवान ने कहा कि महागठबंधन की मजबूती के लिए सभी वर्गों व धर्मों के समर्थन प्राप्त करने की जरूरत है।तभी बीजेपी की केंद्रीय सत्ता का 2024 में परिवर्तन संभव हो सकता है।क्योंकि बीजेपी सरकार ने आज देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जा रही है।महंगाई और वेरोजगारी देश को कमजोर कर रही है।इसलिए केन्द्रीय बीजेपी सरकार को जड़मुल से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना होगा।

जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने विधायक द्वारा जदयू के साथियों का जो सम्मान किया गया है इसके लिए वे विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र की समग्रतम् समृद्धि महागठबंधन दल के नेतृत्व में हीं संभव है।
सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि सामाजिक समरसता को छिन्न-भिन्न करने वाली बीजेपी सरकार को जड़मुल से उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन दलों का एकरूपता जरूरी है।उपर हमारे आदरणीय नेता राहुल गांधी, लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में तो प्रदेश स्तरीय दल पहले ही मिल चुके हैं पर हमलोग सरजमीनी स्तर पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के दिल मिलाने के लिए परम्परा का शुरूआत किये हैं।हम सब मिलकर अपने महागठबंधन दल को सशक्त बनाकर और प्रभावशाली तरीके से आने वाले लोक सभा चुनाव और विधान सभा चुनाव में देश और समाज तोरक शक्ति को परास्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित होना होगा।
इस अवसर पर काँग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुजय कुमार, उपाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिन्हा,ईं राजीव रंजन, मोहम्मद खतिबुर्र रहमान,जदयू के साधना देवी सदा, नीलम वर्मा,जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह कुशवाहा,अरविन्द मोहन,पंकज कुमार पटेल, केदार प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी,मोहम्मद शहाव उद्दीन, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, उमेश सिंह पटेल, सुनील कुमार सिंह,राजनीति प्रसाद सिंह, मायाराम मंडल, जीतेन्द्र पटेल, राजेश मेहता,मनीष कुमार सिंह,रविश अन्ना,रौषण कुमार, किरणदेव कुमार करण, कमल किशोर पटेल, दिलीप कुमार, कैलाश शर्मा,मोहम्मद रिजवान, रतन शर्मा,राजीव कुमार गुड्डू, अवनी कुमार, अर्जुन यादव, पार्वती देवी, मुन्नी जयसवाल आदि जदयू व कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।

*

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »